Mitesh Tutorial Info: वृक्ष रेखा क्या है?

Tuesday, April 18, 2023

वृक्ष रेखा क्या है?

 वृक्ष रेखा क्या है?

'वृक्ष-रेखा' शब्द ऊँचाई का वर्णन करता है, जिसके ऊपर पेड़ नहीं उग सकते । इसका मुख्य कारण है इन जगहों पर बहुत कम तापमान होना, अगर हम एक पहाड़ पर चढ़े तो हम तापमान मे प्रति किलोमीटर लगभग 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट पाते हैं । 



इसके अलावा, तापमान दिन और रात के बीच उतार-चढ़ाव के साथ ही बहुत गर्मी और बहुत सर्दी होती है। मिट्टी आवरण पतला होता है इसलिए वृक्षों की जड़ें पक्की पकड़ नहीं कर पाते। केवल छोटा देवदार के पेड़, घास और काई से पहले 'वृक्ष-रेखा' से ऊपर  चट्टान और बर्फीले क्षेत्र की शुरुआत होती है ।

No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...