Mitesh Tutorial Info: गिद्धों के सिर और गर्दन पर पंख क्यों नहीं होते है?

Tuesday, May 2, 2023

गिद्धों के सिर और गर्दन पर पंख क्यों नहीं होते है?

 गिद्धों के सिर और गर्दन पर पंख क्यों नहीं होते है?



गिद्ध मांसाहारी होते हैं। उन्हें अपनी शक्तिशाली चोंच के साथ मरे हुए जानवर के मांस के टुकड़े चीरने की जरूरत होती है, और अक्सर अपने सिर को मृत शरीर के अंदर गहरा डालने की जरूरत होती है। 



सिर और गर्दन पर पंख होंगे तो गंदा हो जाना या किसी चीज में फंस जाने का डर बना रहेगा। मरे हुए जानवर अक्सर संक्रामक रोग फैलने का खतरा बनाते हैं। गिद्ध उन्हें खाते हैं और इन्हें अक्सर प्रकृति की स्वास्थ्य पुलिस के रूप मे जाना जाता है।

No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...