Mitesh Tutorial Info: मुंह से सांस और खर्राटे ज्यादा लेने लगे बच्चे, ऐसा क्यों होता है?

Tuesday, June 6, 2023

मुंह से सांस और खर्राटे ज्यादा लेने लगे बच्चे, ऐसा क्यों होता है?

 मुंह से सांस और खर्राटे ज्यादा लेने लगे बच्चे, ऐसा क्यों होता है?


खर्राटे केवल मोटे वयस्क और बुजुर्ग ही नहीं लेतेे। अब बच्चे भी खूब खर्राटे ले रहे हैं, वजह है कंठशूल (एडेनॉइड हाइपरट्रॉफी) इस बीमारी में बच्चों को सांस लेने में समस्या होती है। नाक बंद महसूस होती है तो वह मुंह से सांस लेने लगते हैं। नींद में उन्हें खर्राटे आने लगते हैं। ज्यादातर अभिभावक इसे बीमारी नहीं समझते, लेहाजा बच्चों को अस्पताल लाने में देर हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा खर्राटे ले रहा हो तो अलर्ट हो जाएं डॉक्टर को दिखाएं लंबे समय तक एडेनॉइड संक्रमण में कान बहना शुरू हो जाता है। इसके बाद सर्जरी करनी पड़ सकती है। इसीलिए वक्त रहते बच्चों को डाक्टर को दिखाएं।

No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...