Mitesh Tutorial Info: रात में देर तक जागना नशे की आदत को दे रहा दावत

Sunday, June 25, 2023

रात में देर तक जागना नशे की आदत को दे रहा दावत

 रात में देर तक जागना नशे की आदत को दे रहा दावत


नए शोध में दावा है कि जो लोग रात को देर तक जागते हैं,  उन्हें नशे की लत लग जाती है। इन बुरी आदतों के चलते सेहत खराब होती है और जल्दी मौत की आशंका 9 फीसदी बढ़ जाती है। यह अध्ययन फिनलैंड के शोधकर्ताओं ने किया है, इसके मुताबिक दिन में जागने वालों की तुलना में रात को जागने वाले लोग तंबाकू, सिगरेट, शराब का सेवन अधिक करते हैं। इन्हें नशे की आदत लग जाती है जो कि जान के लिए खतरनाक है।

No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...