Mitesh Tutorial Info: इंसानों की उम्र घटा रहा ध्वनि प्रदूषण

Sunday, June 25, 2023

इंसानों की उम्र घटा रहा ध्वनि प्रदूषण

 इंसानों की उम्र घटा रहा ध्वनि प्रदूषण


प्रदूषण का बढ़ता स्तर दुनिया के लिए तेजी से समस्या बनता जा रहा है वायु प्रदूषण से जहां कार्यक्षमता और स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है वही ध्वनि प्रदूषण की भी इंसानों के लिए घातक हो रहा हैं एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि दुनिया में बढ़ते शोर के कारण इंसान की उम्र कम हो रही है। शोधकर्ताओं के मुताबिक इस समस्या के बारे में लोगों को जानकारी तक नहीं है। न्यूयार्क में रहने वाले लोगों में ध्वनी  प्रदूषण से 10.2 महीने की औसत उम्र कम हो रही है। अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि तेज हवाओं से व्यक्ति के शरीर में कई तरह के रसायन रिलीज होते हैं। इससे नर्वस सिस्टम प्रभावित होते हैं, जिससे दिल की गति बढ़ जाती है।


No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...