Mitesh Tutorial Info: गर्म क्षेत्रों में देखने की क्षमता घटी (शोधकर्ताओं का दावा तापमान बढ़ने से रेटीना, कॉर्निया भी हो रहे प्रभावित)

Wednesday, July 12, 2023

गर्म क्षेत्रों में देखने की क्षमता घटी (शोधकर्ताओं का दावा तापमान बढ़ने से रेटीना, कॉर्निया भी हो रहे प्रभावित)

 गर्म क्षेत्रों में देखने की क्षमता घटी 

(शोधकर्ताओं का दावा तापमान बढ़ने से रेटीना, कॉर्निया भी हो रहे प्रभावित)


जलवायु परिवर्तन से केवल मौसम ही असंतुलित नहीं हो रहा है, बल्कि इस बढ़ रहे तापमान से हमारा स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। एक नए अध्ययन में आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया है कि तापमान बढ़ने से हमारी आंखें तेजी से प्रभावित होती हैं और हमारे दृष्टिहीन होने का खतरा बढ़ रहा है। कनाडा के टोरंटो विश्वविद्यालय में यह अध्ययन किया गया है अध्ययन कर्ताओं ने अमेरिका के 50 राज्यों में 17 लाख लोगों पर सर्वे करके यह निष्कर्ष निकाला है की गर्म जलवायु वाले स्थानों पर रहने वाले लोगों में ठंडे स्थानों पर रहने वाले लोगों के मुकाबले देखने की क्षमता 50 फ़ीसदी अधिक कम होती जाती है, लेंस और रेटिना को ज्यादा प्रभावित करती है और साथ ही साथ आंखों में खुजली, संक्रमण जैसी परेशानियां भी होती हैं।

No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...