Mitesh Tutorial Info: गैजेट्स से बूढ़ी हो रही बच्चों और युवाओं की आंखें

Thursday, July 6, 2023

गैजेट्स से बूढ़ी हो रही बच्चों और युवाओं की आंखें

 गैजेट्स से बूढ़ी हो रही बच्चों और युवाओं की आंखें


मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर - लैपटॉप का लगातार इस्तेमाल करना बच्चों और युवाओं पर भारी पड़ रहा है। बार बार स्क्रीन एक्सपोजऱ के चलते आंखें मायोपिया, हाईपर मेट्रोपिया का शिकार हो रही है। चिंताजनक है कि 3 साल के भीतर इसका ग्राफ दोगुना हो गया है। जीएसवीएम मेडिकल के नेत्र विभाग की स्टडी में इसका खुलासा हुआ। है। नेत्र विभाग ने नवंबर 2022 से मई 2023 के बीच ओपीडी में आए 27190 मरीजों की जांच की इनमें 7808 यानी 26 फ़ीसदी रोगी ऐसे थे जिनकी आंखें समय से पहले कमजोर हो चुकी थी। इन्हें तुरंत चश्मा लगाया गया। 

विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना काल से पहले यह आंकड़ा 13% था। आंखों में मल्टीपल समस्या सामने आ रही हैं। अध्ययन में डॉक्टरों ने बीमार आंखों वाले 11 से 18 साल की उम्र वाले बच्चों और 18 से 40 साल वालों तक के युवाओं को लिया।

No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...