Mitesh Tutorial Info: दावा : वाहनों के लगातार शोर से कम हो रही है इंसानों की उम्र

Monday, July 3, 2023

दावा : वाहनों के लगातार शोर से कम हो रही है इंसानों की उम्र

 दावा : वाहनों के लगातार शोर से कम हो रही है इंसानों की उम्र


जैसे-जैसे हम अपनी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते जा रहे हैं वैसे वैसे हमारे ऊपर इनका नकारात्मक प्रभाव भी दिखाई पड़ रहा है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कार, ट्रेनों और हवाई जहाजो से होने वाले ध्वनि प्रदूषण से हमारी उम्र कम हो रही है। हालांकि ध्वनि प्रदूषण से हमारे स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान को लेकर वैज्ञानिक पहले ही चेतावनी दे चुके हैंं। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी में किए गए शोध में पता चला कि जो लोग लगातार ट्रेन, कार और हवाई जहाजों के शोर का सामना करते हैं। उनके अंदर नींद में कमी तनाव, अवसाद आदि परेशानियां बढ़ने लगती हैं। इतना ही नहीं इन लोगों में मधुमेह और दिल की बीमारियों का भी जोखिम बढ़ता जाता है। अध्ययन के दौरान इंग्लैंड के एक इलाके में परिवहन के साधनों से होने वाले शोर का लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव देखा गया है। साल 2018 में सड़क यातायात से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की वजह से अच्छे स्वास्थ्य के एक लाख साल, ट्रेनों की आवाज की वजह से 13000 साल और हवाई जहाज के शोर से 17000 साल कम हो गए हैं। इतना ही नहीं शोधकर्ताओं ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण वाले इलाकों में रहने से लोगों को मधुमेह, अवसाद और तनाव जैसी बीमारियों का शिकार होने का जोखिम भी बढ़ जाता है।


No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...