Mitesh Tutorial Info: भारत कनाडा के बीच रिश्तों में तकरार

Monday, September 25, 2023

भारत कनाडा के बीच रिश्तों में तकरार

 भारत कनाडा के बीच रिश्तों में तकरार


पिछले करीब 100 सालों से कनाडा से भारतीयों का अटूट संबंध रहा है| 19वीं सदी के शुरू में भारतीयों का वहां जाना और बसना शुरू हुआ | अब बड़े पैमाने पर भारतीय छात्र वहां पढ़ने और देश के लोग नौकरियां करने जाते हैं | दोनों देशों के खराब होते संबंधों का असर किन बातों पर पड़ सकता है |


भारत ने 21 सितंबर को कनाडा के नागरिकों का भारत के लिए वीसा कैंसिल कर दिया है | फिलहाल ये सेवाएं स्थगित रहेंगी | भारत और कनाडा के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच ये कदम दोनों देशों के तनावग्रस्त होते संबंधों के बारे में साफ साफ बता रहा है | इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने साफतौर पर भारत को उसके नागरिक और सिख अलगाववादी निज्जर की हत्या के लिए आरोपी बताया है | दोनों देशों के संबंध पिछले कुछ समय से लगातार तनावपूर्ण तो रहे हैं लेकिन ये अब चरम पर पहुंच गए लगते हैं | ऐसे में कई बा तें हैं जिनका असर साफतौर पर पड़ता हुआ दीख रहा है |



No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...