Mitesh Tutorial Info: शिक्षकों का व्यवहार छात्रों को बनाता है कामयाब

Friday, September 22, 2023

शिक्षकों का व्यवहार छात्रों को बनाता है कामयाब

 शिक्षकों का व्यवहार छात्रों को बनाता है कामयाब


शिक्षकों का विद्यार्थियों के साथ दोस्ताना या अपनेपन का व्यवहार उन्हें कामयाब बनाने में सहायक है इससे छात्र परीक्षा में अच्छा रिजल्ट हासिल करते हैं और उनके असफल होने की आशंका बेहद कम हो जाती है| एक अध्ययन में पाया गया चुनौतियां के अनुसार खुद को ढाल  लेने वाले छात्रों के शैक्षणिक परिणाम सकारात्मक होते हैं|



इनमे अपने काम के साथ अधिक प्रयास करना बेहतर अध्ययन कौशल रखना और ऐसा न करने वाले छात्रों की तुलना में स्कूल का अधिक आनंद लेना शामिल है| यह सब तभी संभव हो सकता है जब शिक्षकों का अपने छात्रों के प्रति मित्रवत व्यवहार होता है|



No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...