Mitesh Tutorial Info: बढ़ते ट्रैफिक से खराब हो रही बच्चों की त्वचा

Thursday, June 29, 2023

बढ़ते ट्रैफिक से खराब हो रही बच्चों की त्वचा

 बढ़ते ट्रैफिक से खराब हो रही बच्चों की त्वचा


शहरो का बढ़ता ट्रैफिक सड़कों पर सफर करने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वही इससे होने वाले वायु प्रदूषण से लोगों को सांस से जुड़े लोगों को सांस से जुड़ी बीमारियों खतरा बना हुआ है। लेकिन अब अमेरिका में हुए एक नए अध्ययन में पाया गया है कि बढ़ते ट्रैफिक बच्चों की त्वचा के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। 
अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि बढ़ते ट्रैफिक के कारण बच्चों को त्वचा सिकुड़ने के साथ कई तरह की परेशानियां होने लगी है। इस रोग को एटोपिक डर्मेटाइटिस कहते हैं। दरअसल ट्रैफिक की वजह से वातावरण में कई तरह की गैस वातावरण में फैल जाती हैं। जिनमें प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि बच्चों के अस्थमा के साथ त्वचा भी खराब हो रही है। इसमें त्वचा की बीमारियों से जूझ रहे 18 साल तक कै आयु के रोगियों की समीक्षा की गई।

No comments:

Post a Comment

पहली बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी

  पहली  बार दिखाई दी थाईलैंड में नीले रंग की मकड़ी href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaxmWa3bYsdrXO...